Varanasi की छात्रा अंजली ने बनाया रोबो हेलमेट सीमा पर छुड़ाएगा दुश्मनों को छक्के | वनइंडिया हिंदी

2020-08-16 372

By simplifying the simple helmet of Indian soldiers posted on the border, enemies will be rescued from it. With the help of Robo Helmet, soldiers will be alert from enemies who are behind their backs and will be able to respond to their attacks. Robo helmets can now be used as a new weapon to fight against enemies. Anjali Srivastava, a student of Ashoka Institute, Varanasi, designed this modern robo helmet

सीमा पर तैनात भारतीय जवानों के साधारण हेलमेट को आधुनिक बना कर उससे दुश्मनों को छक्के छुड़ाए जा सकेंगे. रोबो हेलमेट की मदद से पीठ पीछे वार करने वाले दुश्मनों से जवान सतर्क रहेंगे और उनके हमलों का जवाब दे सकेंगे. अब दुश्मनों से मुकाबले के लिए नये हथियार के रूप में रोबो हेलमेट का प्रयोग किया जा सकेगा. वाराणसी के अशोका इंस्टिट्यूट की छात्रा अंजली श्रीवास्तव ने तैयार कीया ये आधुनिक रोबो हेलमेट

#Varanasi #RoboHelmet #IndianArmy

Free Traffic Exchange